
बीकानेर,पितृपक्ष अमावस्या का दिन अपने पूर्वजों को स्मरण करने और सेवा व दान के माध्यम से श्रद्धांजलि देने का माना जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए We Are Foundation ने एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया है। फाउंडर डायरेक्टर एवं अध्यक्ष अर्चना सक्सेना जी के मार्गदर्शन तथा सभी सदस्यों के सहयोग से 21 सितंबर, शनिवार को संस्था द्वारा आनंद मार्ग आश्रम के बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराया जाएगा। व्यास कॉलोनी में स्थित आनंद मार्ग आश्रम में दोपहर 1:30 बजे किया गया इस अवसर पर फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा, “पितरों की सच्ची पूजा जरूरतमंदों की सेवा है। जब हम बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं, तो वही हमारे पूर्वजों को अर्पित सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होती है। को डायरेक्ट अलका पारीक ने सभी व्यवस्थाओं को संभाला जनरल बोर्ड का इंचार्ज बीना खुरदरा जी ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग किया और कहा की इन बच्चों पर मुस्कान लाना हमारे संस्था का विशेष उद्देश्य है l
संस्था ने बताया कि यह कार्य सभी सदस्यों के सामूहिक सहयोग से संभव हुआ है, जो We Are Foundation की एकता और सेवा भावना का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में सचिव सुनील भाटी प्रदीप सर उमेश शर्मा आदि ने भी सहयोग किया l इस कार्यक्रम में अलका पारिक, ललिता कालरा, विजय मुंगिया,भावना पारीक ,मनसा रावत, मुस्कान खत्री ,राखी रावत, प्रेम लता,रेनू अरोड़ा,मोहिनी शर्मा एडवोकेट वीणा खुरदुरा अंकिता गोम्बर ,विजय स्वामी आदि उपस्थित रहे