Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के 17 वे बैच के स्वर्ण जयंती उत्सव में देश – विदेश से आए चिकित्सकों ने रविवार को गणेशन रिसॉर्ट में विदाई के कार्यक्रम में अपनी स्मृतियां और अनुभव साझा किए । विदा होते समय उनकी आँखें छलछला आई । प्रख्यात लघुकथाकर डॉ रामकुमार घोटड़, डॉ गोपाल हांडा अपने साहित्यिक अंदाज में थे । बैच के साथी चिकित्सको ने विदाई के ग्रुप फोटो में हिस्सा लिया ।
डॉ सीताराम गोठवाल ने बताया कि गणेशम रिसॉर्ट में आयोजित उत्सव में रविवार को प्रात योगाभ्यास में स्वस्थ रहो, प्रसन्न रहो का संदेश दिया। डॉ श्रीमती चुग ने योगाभ्यास कराया । योग से शांति और सुकून मिलता है । उसके साथ चिकित्सकों ने रन फॉर फन में हिस्सा लिया । इससे पूर्व देर रात्रि तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में 1975 के समय की फिल्मों के लोकप्रिय गीतों का आनंद लिया। शोले का सदाबहार गीत “ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे” पर डॉ राजेश गुप्ता और साथियों ने जमकर डांस किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सीताराम गोठवाल ने स्वागत करते हुए बताया कि 50 वर्षों में यह हमारा चौथा मिलन समारोह है । प्रथम बैच मिलन 25.12.2004, द्वितीय बैच मिलन 25.12.2009 तथा तृतीय बैच मिलन 7जनवरी 2017को हुई थी। इस प्रकार सर्वाधिक बैच मीट आयोजित करने में यह बैच अग्रणी है । उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती उत्सव में बैच के 112 में से 86 चिकित्सक देश विदेश से पधारे है। कार्यक्रम में आयोजन समिति के सचिव डॉ गणपत सिंह पुरोहित ने 17 वे बैच की स्मृतियां, अनुभव मिलन समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला । सलाहकार डॉ प्रकाश ओझा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । अमरीका से पधारी डॉ इंदुबाला, इंग्लैंड से डॉ राजेश गुप्ता, यमन से डॉ गिरीश, सहित दुबई, कोलकाता, दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर, पंजाब, हरियाणा से चिकित्सक खासे उत्साहित नजर आए । प्रतिभा परिचय, भावोद्गार के कार्यक्रम के बाद संध्या मधुर स्मृतियों और अनुभवों के साथ अधिकांश साथी चिकित्सक विदा हो गए ।

Author