Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राजकीय ट्रोमा सेन्टर,पीबीएम हॉस्पीटल, बीकानेर में हायपरथाईराईड से ग्रसित महिला के दोनों घुटनों का एक साथ जटिल प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया। यह ऑपरेशन मुख्यमन्त्री आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य योजना के तहत किया गया।
ट्रॉमा सेंटर निदेशक डॉ० बी०एल० खजोटिया ने बताया कि रानी बाजार, बीकानेर निवासी मरीज सन्तोष गिरी पत्नि लाल गिरी उम्र 58 वर्ष करीबन 15 वर्षों से हायपरथाईराईड से ग्रसित थी, जिसकी वजह से मरीज की हड्डियां कमजोर एवं खोखली तथा हडिडयों में मुडाव आ गया था। साथ ही मरीज की धडकन की गति तेज, वजन कम एवं अत्यधिक थकान जैसे कई लक्षण थे।
डॉ० खजोटिया ने बताया कि मरीज के दोनों घुटनों में दर्द की शिकायत थी, तथा ज्यादा दूरी तक चलने फिरने में, अपनी दैनिक प्रक्रिया करने में भी परेशानी थी। जिसको लेकर मरीज दिनांक 16 सितम्बर को राजकीय ट्रोमा सेन्टर में डॉ० बी०एल० खजोटिया, विभागाध्यक्ष अस्थिरोग की ओ०पी०डी० में भर्ती हुआ। भर्ती करने के बाद मरीज की आवश्यक जाँचे एक्स रे, स्केनोग्राम, MRI, Thyroid आदि करने के बाद का मरीज के दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण करने का निर्णय लिया गया।
डॉ० बी०एल० खजोटिया के नेतृत्व में मरीज का दिनांक 19 सितम्बर को मुख्यमनत्री आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य बीमा योजना (इम्पोर्टेड इम्पलान्ट USFDA Approved) के अन्तर्गत मरीज के दोनों घुटनों का एक साथ प्रत्यारोपण किया गया। दोनों घुटनों का एक साथ
ऑपरेशन होने से पोस्ट ऑपरेटिव रिहेबिलेशन टाईम कम लगता है, और मरीज अपनी दैनिक दिनचर्या को बिना किसी परेशानी के जल्दी शुरू कर पाता है।
डॉ खजोटिया ने बताया कि मरीज के ऑपरेशन के दौरान पाया गया कि मरीज की हड्डियां खोखली थी एवं पैर 40 डिग्री मुडे हुए थे, जिनका ऑपेरशन करने में काफी जटिलता आई लेकिन डॉ० बी०एल० खजोटिया के अनुभव के कारण यह जटिल ऑपरेशन सफल हो पाया।
ऑपरेशन टीम में डॉ० बी०एल० खजोटिया हैड, डॉ० संजय तंवरं डॉ० कृष्ण कुमार कुलदीप, डॉ० मनीष चौधरी, तथा निश्चेतन विभाग टीम में डॉ० लक्ष्मी, डॉ० प्रियंका, डॉ० उत्कर्ष तथा नर्सिगस्टॉफ मेघराज, सुनील आदि इस सफल ऑपरेशन के हिस्सा बने। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति सही है।

Author