Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, मुक्तिधाम मुकाम में गुरु जंभेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर लगने वाले आसोज मेले की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने मेला स्थल का जायजा लिया। मुकाम पुलिस चौकी पर आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने मेले के दौरान सड़क, पानी, बिजली,चिकित्सा व परिवहन व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने और मेले के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि करीब 450 पुलिस कर्मियों का जाब्ता मेले में लगाया गया है।

बैठक में नोखा के पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के महासचिव रूपाराम कालीराणा, कार्यालय सचिव हनुमान दिलोईया और अखिल भारतीय गुरु जंभेश्वर सेवक दल के राष्ट्रीय प्रधान  विनोद धारणियां ने मुकाम मेला को लेकर अब तक हुई प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। पदाधिकारियों ने नोखा से मुकाम बीदासर सड़क रिपेयरिंग कार्य करवाने, मेले में दूरसंचार व्यवस्था सुचारू रखने और विभिन्न धर्मशालाओं में पानी की सुचारू व्यवस्था रखने और ट्यूबवेल, बूस्टर, पम्प हाउस इत्यादि दुरूस्त करवाए जाने की जानकारी जिला कलेक्टर को दी।

अखिल भारतीय गुरू जंभेश्वर सेवक दल के राष्ट्रीय प्रधान विनोद धारणियां ने बताया कि सेवक दल के करीब 1300 वॉलंटियर्स मेला व्यवस्था संभालने में पुलिस का सहयोग करेंगे। ये वॉलेंटियर्स मेले में पहुँच चुके हैं।बैठक में तहसीलदार नोखा चंद्रशेखर, नायब तहसीलदार सुरेश डारा, नोखा थानाधिकारी अरविंद सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

विदित है कि गुरु जंभेश्वर भगवान का आसोज मुकाम मेला 19,20,21 और 22 सितंबर को नोखा तहसील के मुकाम में आयोजित किया जा रहा है। जहां देश भर से आने वाले लाखों श्रद्धालु मुकाम में गुरु जंभेश्वर की समाधि स्थल पर मत्था टेकने के अलावा समराथल धोरे पर जाकर पाहल ग्रहण करते हैं और मंदिर से नीचे जाकर नाडी से मिट्टी निकालते हैं। मेले के दौरान प्लास्टिक बैन को लेकर भी पर्यावरण प्रेमियों द्वारा मुहिम चलाई जाती है।

Author