Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के 17 वा बेच द्वारा 20 – 21 सितंबर को आयोजित स्वर्ण जयंती उत्सव में विदेश से चिकित्सक अपने अनुभव साझा करेंगे । उत्सव में गुरुजन सम्मान,स्मारिका लोकार्पण, योगाभ्यास, रन फॉर फन, आपसी संवाद, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सीताराम गोठवाल ने बताया कि स्वर्ण जयंती उत्सव का शुभारंभ शनिवार को प्रात सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में होगा जिसमें स्वागत, गुरुजन सम्मान, आशीर्वाद और स्मारिका लोकार्पण के कार्यक्रम होंगे । देश विदेश से पधारे चिकित्सक नवनिर्मित सी एम मूंधड़ा अस्पताल का अवलोकन करेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। डॉ सीताराम गोठवाल ने बताया कि गणेशम रिसॉर्ट में आयोजित दो दिवसीय उत्सव में 17वे बेच के चिकित्सक 50 वर्ष की स्मृतियां और अनुभव साझा करेंगे । उत्सव में अमरीका, इंग्लैंड, दुबई, कोलकाता, दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर, पंजाब, हरियाणा से चिकित्सक शामिल होंगे। उत्सव में शनिवार की रात्रि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । डॉ सीताराम गोठवाल ने बताया कि रविवार को प्रात योगाभ्यास, रन फॉर फन, प्रतिभा परिचय, भावोद्गार के कार्यक्रम के बाद संध्या मधुर स्मृतियों और अनुभवों के साथ साथी चिकित्सक विदा होंगे । डॉ सीताराम गोठवाल ने बताया कि आयोजन समिति में सचिव डॉ गणपत सिंह पुरोहित, सलाहकार डॉ प्रकाश ओझा शामिल किए गए हैं।

Author