Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,योग हमारी ऋषि परंपरा है जिसे पूरे विश्व ने स्वीकार किया है । विश्व के सभी लोग शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक शांति के लिए योग कर रहे हैं। नई पीढ़ी के चहुंमुखी विकास एवं नशाखोरी से बचाने के लिए योग को आत्मसात करना होगा । यदि हर व्यक्ति प्रतिदिन नियमित योग कर लें तो चिकित्सक के पास लाइन में लगने आवश्यकता नहीं रहेगी। यह शब्द योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति के तत्वावधान में दिनांक 22 सितंबर 25 से 28 सितंबर 25 तक आयोजित होने वाले निशुल्क योग विज्ञान शिविर के पोस्टर विमोचन पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहे। साथ ही पचीसिया ने बताया कि निःशुल्क योग विज्ञान शिविर सांय साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी स्थित संस्था के कार्यालय में निःशुल्क योग विज्ञान शिविर वरिष्ठ योग साधक विनोद जोशी के सानिध्य प्रारम्भ हो रहा है। योग गुरु विनोद जोशी ने बताया कि योग विज्ञान शिविर के दौरान मानसिक तनाव, डिप्रेशन, अनिद्रा, मधुमेह, मोटापा, साइटिका, कमर दर्द आदि विकार दूर करने के विशेष योग, आहार, दिनचर्या का विशेष प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया जायेगा । पोस्टर विमोचन अवसर पर डॉ एम ए दाऊदी, दन्त चिकित्सक डॉ अनीता, तोलाराम तंवर, पूनमचंद राइका आदि उपस्थित हुए ।

Author