Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,महात्मा गांधी नरेगा योजना में पारदर्शिता बढ़ाने योजना के तहत सृजित परिसंपत्तियों तथा अन्य जानकारियां आम जनता तक आसानी से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जनमनरेगा ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से आमजन मनरेगा से संबंधित कार्यों को देख सकेंगे। अपना फीडबैक भी दे सकेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार इस ऐप को अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारी, गैर सरकारी संस्थान, मनरेगा श्रमिकों तथा आमजन को अधिक से अधिक डाउनलोड करवाया जाएगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने जिले की समस्त पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों को यह ऐप डाउनलोड करने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप मनरेगा कार्यो की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने और उनका फीडबैक लेने के उद्देश्य से जननरेगा ऐप विकसित किया गया है। ऐप से आमजन कार्यों की स्थिति, मजदूरों की जानकारी भुगतान और शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यो में और अधिक पारदर्शिता और जवाब देने के लिए यह पहल की गई है। इससे आमजन अपने मोबाइल पर समस्त जानकारियां देख सकेंगे और किसी प्रकार की अनियमितता का तुरंत फीडबैक भी दिया जा सकेगा। इससे योजना के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी आएगी।

Author