
बीकानेर,प्रख्यात शायर अज़ीज़ आजाद की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 20 सितंबर को मौहल्ला चूनगरान में होगा। अज़ीज़ आजाद लिटरेरी सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में उनकी चुनिंदा रचनाओं को वाचन भी होगा।
अज़ीज़ आजाद लिटरेरी सोसायटी के सचिव इरशाद अज़ीज़ ने बताया कि शाम 5.30 बजे यह कार्यक्रम अज़ीज़ साब के पैतृक निवास पर आयोजित किया जाएगा। 20 सितंबर 2006 को अज़ीज़ साब का इंतकाल हो गया था। उनके कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सोसायटी का गठन किया गया है। इस वर्ष अज़ीज़ आजाद की स्मृतियों को बनाए रखने के लिए एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है, जिसका लोकार्पण अज़ीज़ साब की जयंती 21 मार्च को एक कार्यक्रम में किया जाएगा।