Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर में एमबीबीएस 2025 बैच के नए सत्र के शुरू होने से पहले रैगिंग की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। नए सत्र की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से होने वाली है इससे पूर्व कॉलेज के काउंसिल हॉल में एक प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एंटी रैगिंग समितियों की समन्वयक डॉ. नीति शर्मा ने की. इस दौरान एंटी-रैगिंग कमेटी के संयोजक और नोडल ऑफिसर, आदि उपस्थित रहे.

बैठक में एंटी-रैगिंग कमेटी, सुपरवाइजर्स, एंटी-रैगिंग स्क्वाड के सदस्यों और एंटी-रैगिंग स्टूडेंट्स कमेटी के छात्र प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रैगिंग को रोकने के लिए उपायों पर चर्चा की गई और रैगिंग करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) के “प्रिवेंशन एंड प्रोहिबिशन ऑफ रैगिंग इन मेडिकल कॉलेज/इंस्टीट्यूशंस रेगुलेशन, 2021” के अनुसार उचित दंडात्मक कार्रवाई करने के कदमों पर विचार-विमर्श किया गया।

यह बैठक संस्थान में रैगिंग मुक्त माहौल सुनिश्चित करने और नए छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए आयोजित की गई। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया कि रैगिंग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और किसी भी प्रकार की रैगिंग गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

*ये डॉक्टर्स रहे बैठक मे शामिल*

बैठक मे अतिरिक्त प्राचार्य एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. बी.के. बिनावरा, डॉ. डी.पी. सोनी, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. योगिता सोनी, डॉ. एन.एल. माहावर, डॉ. अनिता वर्मा, डॉ. तरुणा स्वामी, डॉ. मुकेश कुमार बेनीवाल, डॉ. विनोद कुमार छिम्पा आदि उपस्थित रहे.

22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सीनियर्स का रहेगा अवकाश

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने गुरुवार को एक आदेश निकाल कर वर्ष 2021 से 2024 बैच के सभी स्टूडेंट्स के लिए दिनांक 22 सितंबर से 5 अक्टूबर अवकाश की घोषणा की है.

Author