
बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पुरातत्व विभाग द्वारा मनाए जा रहे सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े के तहत गंगा राजकीय संग्रहालय और अन्य संरक्षित स्मारकों की साफ-सफाई की गई। संग्रहालय अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि इसमें संग्रहालय में पदस्थापित सभी कार्मिकों ने भाीदारी निभाई तथा साफ-सफाई करने के साथ स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली गई। संग्रहालय अध्यक्ष ने कार्मिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया तथा अपने घर और आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी पहल से हम समूचे देश को साफ-सुथरा और स्वच्छ बना सकते हैं। संग्रहालय अध्यक्ष ने बताया कि स्वच्छता की यह मुहीम पूरे पखवाड़े अनवरत रूप से चलती रहेगी।