
बीकानेर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल पर आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविर ग्रामवासियों के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीणों के द्वार तक पहुंचकर उन्हें राहत दे रहे हैं, तो ग्रामीण मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का धन्यवाद देते नहीं थक रहे।
गुरुवार को ऐसे कई दृश्य देखने को मिले, जब अधिकारियों ने देखते-ही-देखते ग्रामीणों के छोटे-बड़े काम कर उन्हें राहत दी। जालवाली में बसाई पत्नी भंवरू खान ने बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना भौतिक सत्यापन नहीं होने के कारण बंद हो गई थी। उसने बताया कि पेंशन उसके बुढ़ापे का सम्बल है। इसे देखते हुए शिविर में मौके पर ही बसाई के जीवित होने व पात्रता की पुष्टि कर, वृद्धावस्था पेंशन चालू की गई। इसी प्रकार 80 वर्षीय जालवाली निवास शाबो पत्नी करीम खान ने बताया कि सत्यापन नहीं होने की तकनीकी समस्या के कारण उसकी विधवा पेंशन बंद थी। इसे भी शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए चालू कर दिया गया। शाबो जो अब बकाया पेंशन का भुगतान भी मिल सकेगा।
*शांति को मिली पेंशन योजना की जानकारी, शुरू हुई पेंशन*
इसी श्रृंखला में ग्राम पंचायत जामसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में शांति के लिए संबल लाया। उपखंड अधिकारी महिमा कसाना ने बताया कि शांति पिछले कुछ वर्षों से वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता रखती है, लेकिन जानकारी के अभाव में योजना के लाभ से वंचित रहे। शिविर में आने पर हरिप्रसाद व शांति का मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजनांतर्गत आवेदन किया गया। अब उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल पाएगा और यह राशि उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगी।
*हाथोंहाथ मिला जन्म प्रमाण पत्र*
इसी श्रृंखला में शिविर में आए जामसर निवासी मांगीलाल ने बताया कि उनके पुत्र सुनील का जन्म वर्ष 2009 में हुआ, लेकिन अब तक उसके जन्म का प्रमाण पत्र नहीं बना हुआ है। इस कारण से अब तक उसका नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ पाया है। इसके लिए उसने शिविर में तहसीलदार को जन्म प्रमाण पत्र का आज्ञा पत्र जारी करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
शिविर प्रभारी ने संबंधित कार्मिक को त्वरित मांगीलाल के पुत्र सुनील के जन्म प्रमाण पत्र का आज्ञा पत्र मौके पर जारी करने के निर्देश दिए, जिससे मांगीलाल की समस्या का तत्काल समाधान हुआ।
*अवरूद्ध रास्ते का मौके पर हुआ समाधान*
सेवा पखवाड़े के पहले दिन बुधवार को रावनेरी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान राजस्व ग्राम मण्डाल रावलोतान व चक मण्डालबन्ध की सीमा पर कदीमी रास्ता मौका पर खुलवाया गया। बंद रास्ते के कारण किसानों को अत्यधिक परेशानी हो रही थी। किसानों को और विशेष तौर से स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए 14 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी। पूर्व में ग्राम वासियों द्वारा कई बार रास्ते को चालू करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए। जिस पर संबंधित पटवारी, भू.अ.नि. व नायब तहसीलदार की टीम द्वारा मौका पर रास्ते को खुलवाया भी गया था, लेकिन लोगों द्वारा पुनः इस रास्ता को अवरूद्ध कर दिया गया था।
शिविर के दौरान ग्राम वासियों ने उपखंड अधिकारी कोलायत को रास्ता खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा। उसके बाद तत्काल रूप से रास्ता खुलवाने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार कोलायत के नेतृत्व में संबंधित पटवारी हल्का व भू.अ.नि.की टीम एवं पुलिस बल सहित मौके पर ही रास्ता को चालू करवाया गया।
*विद्युत संबंधी समस्याओं का हुआ प्रभावी समाधान*
पूगल के ग्राम तख्तपुरा में बुधवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ने ग्रामीणों की विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति से जुड़ी कठिनाइयों को प्रमुखता से उठाया। विशेष रूप से जर्जर पोलों और ढीले तारों की स्थिति ने लंबे समय से ग्रामीणों को परेशान कर रखा था। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार विद्युत विभाग की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 डीएल एवं 5 टीएम क्षेत्रों में ढीले और लटके हुए तारों को कसवाया। साथ ही आवश्यकतानुसार नवीन पोल स्थापित किए गए।