Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिवस गुरुवार को ग्राम पंचायत नाडा एवं शिवनगर में ग्रामीण सेवा शिविर हुआ। खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने शिविर का निरीक्षण किया और केंद तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए कहा। शिविर प्रभारी दिव्या विश्नोई ने बताया कि शिविर में खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित 50 से अधिक आवेदनों का निस्तारित किया गया। 98 वर्षीया वृद्धा वलायत के पेंशन आवेदन करवाकर पीपीओ जारी करवाया गया। शिविर में 16 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे।

Author