Trending Now

बीकानेर,राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए परिक्षार्थियों की सुविधा हेतु 02 जोडी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-

*1. 04803/04804, जैसलमेर-भगत की कोठी (जोधपुर)-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल*

गाडी संख्या 04803, जैसलमेर-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.09.25 से 20.09.25 तक (03 ट्रिप) जैसलमेर से 23.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04804, भगत की कोठी-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) भगत की कोठी से 16.00 बजे रवाना होकर 22.00 बजे जैसलमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में आशापुर गोमट, रामदेवरा, फलौदी, मारवाड लोहावट, ओसियां, मारवाड मथानिया, राईकाबाग व जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 12 डिब्बे होगे।

*2. 04727/04728, सूरतगढ-हनुमानगढ-सूरतगढ परीक्षा स्पेशल*

गाडी संख्या 04727, सूरतगढ-हनुमानगढ परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) सूरतगढ से 03.00 बजे रवाना 06.45 बजे हनुमानगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04728, हनुमानगढ-सूरतगढ परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से 21.09.25 तक (03 ट्रिप) हनुमानगढ से 19.40 बजे रवाना होकर 23.55 बजे सूरतगढ पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जैतसर, रायसिंह नगर, गजसिंहपुर, श्रीकरनपुर, केसरीसिंहपुर, श्रीगंगानगर व सादुलशहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 11 डिब्बे होगे।

Author