
बीकानेर,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों हेतु हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 10 से 15 सितंबर तक आयोजित बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा गर्विता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है। विद्यालय के स्पोर्ट्स प्रभारी विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की विद्यालय के विद्यार्थियों ने खेलों के क्षेत्र में निरंतर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है इस वर्ष सीबीएससी नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए ऋषभ जाखड़ अंडर-14 टेबल टेनिस, डैनी गोदारा अंडर-17 ताइक्वांडो, तीरंदाजी अंडर-17 में प्राची और चिन्मय शर्मा का चयन हुआ है।
सफल विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन ने बधाई प्रदान की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।