
बीकानेर,बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती को सृजन दिवस के रूप में उल्लास पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा के तेलचित्र के आगे द्विप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर मनाई गई अध्यक्ष जुगल राठी ने भगवान विश्वकर्मा जयंति की सभी को शुभकामनाएं देते हुवे बताया कि वर्तमान में पूरी सृष्टि शिल्पकार रचयिता भगवान विश्वकर्मा है संसार के पहले इंजीनियर के रूप में पुजे जाते है सोने की लंका व पुष्पक विमान जैसी कृतियां इन्ही की देन है। अस्त्र, शस्त्र व यांत्रिकों के देवता को पूरी दुनिया नमन कर रही है द्विप प्रज्ज्वल व माल्यार्पण पश्चात् सचिव संजय जैन सांड ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया, इसी दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदीन के अवसर पर व्यापार उद्योग से जुडे हुवे सदस्यों ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया, सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया अपने आस-पास के स्थानों को साफ सुथरा रखने व पॉलिथीन के उपयोग न करने के रूप में शपथ ली । इस अवसर पर शहर भाजयूमो अध्यक्ष वेद व्यास ने नरेन्द्र मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया एवं भाजयूमो देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर ने अपने उद्बोधन में नरेन्द्र मोदी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे बताया कि अभाव में रहकर अपने जीवन को राष्ट्र के प्रति समर्पित करने वाले मोदी जी का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। इस अवसर भाजपा आई टी विभाग के सह संयोजक विजय बाफना ने बताया कि यूवा उद्यमियों व व्यापारियों को वॉकल फॉर लॉकल पर जोर देना चाहिए जिससे विदेश आक्रांताओ को व्यापार के माध्यम से चोट पहुॅचाई जा सके यह विषय केवल उद्योग एवं राजस्व का नही बल्कि राष्ट्रवाद ओर समर्पण का भी मोदी जी के वॉकल फॉर लॉकल अभियान से भारत ने विदेशो में अपनी धाक जमाई है। हमें स्थानीय व्यवसायों को सहयोग करने का संकल्प भी लेना चाहिए इन दोनो कार्यक्रमों को व्यापार मण्डल द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, सह सचिव ईमरान राठौड़, वरिष्ठ सदस्य जनक प्रकाश हर्ष, प्रचार प्रसार मंत्री सुशील कुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सिंघोदिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश महात्मा,युवा नेता मुदित खंजाची, पूर्व आई टी सेल संयोजक लोकेश करनाणी, भाजपा मीडिया संयोजक कमल गहलोत,रेडीमेन्ड होजयरी ऐसोसिशन के अध्यक्ष शान्ति लाल कोचर, पर्यटन व्यवसायी विनोद भोजक, खंजाची मार्केट वेलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, भव्यदत भाटी, राजु मेहरा, कुलदीप रंगा मौजूद रहे।