
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा श्रीडूंगरगढ़ की ओर से नगर के पत्रकारों का सम्मान किया गया। सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष तोलाराम पुगलिया, मंत्री प्रदीप पुगलिया और संगठन मंत्री संजय बरड़िया मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पत्रकारों का जैन दुपट्टा ओढ़ाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सभा की ओर से उन्हें सम्मानित कर उपहार दिया गया।
भामाशाह कोलकाता प्रवासी श्रीडूंगरगढ़ निवासी सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने कहा कि “पत्रकार समाज के प्रबुद्ध वर्ग में आते हैं। वे न सिर्फ जैन समाज बल्कि सभी समाजों की गतिविधियों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। ऐसे में उनका दायित्व और भी बड़ा हो जाता है।”
वरिष्ठ पत्रकार तथा मीडिया प्रभारी राजू हीरावत ने समाज से जुड़ी खबरों को प्रमुखता देने के लिए पत्रकारों का आभार जताया।
सम्मानित पत्रकारों में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू, शुभकरण पारीक (दैनिक युगपक्ष), नारायण सारस्वत (दैनिक भास्कर), अशोक पारीक (फर्स्ट इंडिया, समाचारगढ़), मेघा शर्मा (दैनिक नवज्योति) और रमाकांत झंवर (श्रीडूंगरगढ़ टुडे) शामिल रहे।
इस मौके पर पत्रकारों और सभा पदाधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा भी हुई।
बैठक में मौजूद पत्रकार और सभा पदाधिकारी
वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू राजस्थान से प्रकाशित होने वाले अनेकों पत्रों के संवाददाता तथा मध्यप्रदेश से प्रकाशित समाचार पत्र बुध पथ के राजस्थान प्रभारी
वरिष्ठ पत्रकार शुभकरण पारीक (दैनिक युगपक्ष)
पत्रकार नारायण सारस्वत (दैनिक भास्कर)
पत्रकार अशोक पारीक (1st इंडिया न्यूज़ और समाचार गढ़)
मेघा शर्मा (दैनिक नवज्योति)
पत्रकार रमाकांत झंवर (श्रीडूंगरगढ़ टुडे) आदि उपस्थित रहे।