
बीकानेर,भिलाई दुर्ग ( छत्तीसगढ़ ) में 11 से 14 सितंबर को आयोजित छठवीं राष्ट्रीय स्तर योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में बीकानेर की शोभा कच्छावा ने शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीत कर राजस्थान का नाम रोशन किया । इस प्रतियोगिता में लक्षिता माली ने अच्छा प्रदर्शन किया
राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबू लाल जुनेजा, महासचिव संदीप कासनियां ने शोभा कच्छावा के शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी । योगासन बीकानेर के स्नेहा नारंग, भवानी शंकर सांखला एवं नेचर योगा एंड बॉडी फ्लेसिबिलिटी ग्रुप, बीकानेर के अजय स्वामी ने इस सफलता को गौरवपूर्ण बताया । शोभा कच्छावा ने योगा ट्रेनर अभिषेक कच्छावा के सानिध्य में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त किया । ओम प्रकाश राठी, अशोक सोनी, गुड्डी, नन्द किशोर गहलोत, नव रतन स्वामी, एवं पंडित महेंद्र कुमार व्यास, सरिता छंगाणी, भगवती सोनी, शिव जी, कार्तिक ओझा, जयचंद ने शोभा कछावा की इस सफलता पर प्रसन्नता जताई ।