
बीकानेर,आज देश के अब तक के सबसे सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने अपने जीवन के 75 वर्षों की यात्रा को पूरा किया है । वह एक प्रधानमंत्री होने के साथ साथ एक मजबूत वैश्विक पहचान लेकर आज दुनियाभर में प्रसिद्ध है । वे दुनिया में ऐसे पहले राजनेता है जिन्हें दुनिया के 24 अलग अलग देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सुशोभित किया है ।आज देश और दुनिया में उनके अनगिनत प्रशंसक उनका 75वां जन्मदिन मना रहे है । इसी कड़ी में सिक्को के प्रसिद्ध संग्रहकर्ता बीकानेर के सुधीर लुणावत ने प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री के फोटो वाले 75रूपये के एक स्मारक सिक्के की डिजाइन तैयार की है और वित्त मंत्रालय से इस सिक्के को जारी करवाने का निवेदन भी किया है ।
देश में अलग अलग तरह के कई स्मारक सिक्के जारी करवाने की प्रक्रिया में सुधीर का योगदान रहा है सुधीर के अनुसार ये काम थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है
क्योंकि भारतीय सिक्का अधिनियम 2011 के अनुसार भारत में जीवित व्यक्तियों पर स्मारक सिक्के जारी नहीं होते लेकिन विशेष प्रवधान के अनुसार ऐसा संभव है जैसे अति विशिष्ठ उल्बधि और उल्लेखनीय अवदान के कारण मदर टेरेसा और सचिन तेंदुलकर पर डाक टिकट जारी होना । सुधीर ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और पूरे कैबिनेट मंत्रीमंडल को इस स्मारक सिक्के की अनुशंसा हेतु पत्र भी लिखा है ।
सुधीर के अनुसार यह सिक्का ऐसा हो जिसे देश के ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदकर एक धरोहर के रूप में सहेजकर अपने पास रख सके ।
सुधीर ने बताया कि इससे पहले भी देश के अलग अलग अवसर पर 15 तरह के 75 रूपये के स्मारक सिक्के जारी हो रखे है ।