Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर ग्रामीण सेवा शिविर बुधवार को शुरू हुए। पहले दिन जिले के प्रत्येक उपखंड क्षेत्र की दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुए। शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, शिक्षा सचिव और जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल, जिला कलेक्टर  नम्रता वृष्णि, शिक्षा निदेशक सीताराम जाट और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, श्याम पंचारिया ने पेमासर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश भर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आमजन के कार्यों को घर बैठे करवाने के लिए ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत गांव-गांव और शहर-शहर में अधिकारी पहुंचकर आमजन के अटके हुए कार्य कर उन्हें राहत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सरकार की मंशा के अनुसार अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के संकल्प से कार्य करें।
इस दौरान ग्रामीणों ने आबादी विस्तार, सीमाज्ञान और आवास की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने इस सम्बंध में नियम संगत कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय में जनहित अनेक निर्णय लिए हैं। पूर्व में भी गांवों में शिविरों के माध्यम से आमजन को राहत दी गई। अब एक बार फिर यह पहल हुई है। अधिक से अधिक ग्रामीण इनका लाभ उठाएं।
प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि सरकार के निर्देश अनुसार प्रत्येक विभाग के अधिकारी नियमित रूप से शिविर में मौजूद रहे और अंतिम प्रकरण के निस्तारण तक कार्य करें।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि यह शिविर सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं। इनमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इस दौरान प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर ने पहले दिन की प्रगति की समीक्षा की।

Author