
बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार (मध्यप्रदेश) से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की। इसका सीधा प्रसारण बीकानेर सहित देश भर में आयोजित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रमों में हुआ।
बीकानेर में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगाशहर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण तथा नारी उत्थान, सिर्फ शब्द नहीं बल्कि जीवन का सिद्धांत और ध्येय वाक्य है। उनके मन में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनका जीवन स्तर सुधारने का जज्बा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सैकड़ों योजनाएं लागू की हैं। इनमें महिलाओं पर आधारित योजनाएं भी हैं। जिनमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से 11 करोड़ माताओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए संसद भवन में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के रूप में पहला कानून पास किया गया जो कि महिला उत्थान से संबंधित था। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह कानून सर्वसम्मति से पास हुआ, यह सबसे बड़ी बात रही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान सेवा से जुड़े विभिन्न कार्य आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की आवश्यकता, परिकल्पना तथा इस दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला कल्याण और महिला उत्थान को सदैव प्राथमिकता दी है। जिसके फलस्वरूप गत ग्यारह वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं आगे बढ़ी हैं।
खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश की नारी सशक्त हो। इस संकल्पना के साथ देश लगातार आगे बढ़ भी रहा है।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। वे समाज की स्थिति जानते हैं। इस कारण उन्होंने ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जो कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए लाभदायक हैं।
इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने अभियान तथा चिकित्सा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने आभार जताया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केक काटकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़ तथा चंपालाल गैदर भी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित और मालकोश आचार्य ने किया। इस दौरान पोषण पर आधारित लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। आयोजन स्थल पर आईईसी स्टॉल व ईट राइट अभियान के तहत कियोस्क व प्रदर्शनी लगाकर आमजन को स्वस्थ आदतों पर आमुखीकरण किया गया। इसके साथ आठवें पोषण माह की शुरुआत हुई और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभ दिया गया।
कार्यक्रम में डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, अनिल शुक्ला, गुमान सिंह राजपुरोहित, श्याम सिंह हाडला, कौशल शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, श्रवण कुमार वर्मा, डॉ मुकेश जनागल, डॉ कपिल सारस्वत सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।
*स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को मिली 7 प्रकार की विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं*
डॉ साध ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के जिला स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शहरी सीएचसी पर किया गया। जिसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, अस्थि रोग, दंत रोग, मानसिक स्वास्थ्य व चर्म रोग विशेषज्ञों की सेवाओं सहित निशुल्क दवा, जांच व रेफरल सेवाओं से गर्भवतियों, धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं सहित बड़ी संख्या में शिविरार्थियों को लाभान्वित किया गया। केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन भी किया।