
बीकानेर,इंदिरा एकादशी के पावन अवसर पर शहर के श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही भक्तजन बाबा श्याम के दरबार में गुलाब के फूल, इत्र और गुलाब की मालाएँ अर्पित करने पहुंचे। बाबा श्याम के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ आई, जहाँ श्रद्धालुओं की भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रन्यास के अध्यक्ष श्री के के शर्मा एवं कोषाध्यक्ष ओम जिंदल ने बताया कि आज का भव्य श्रृंगार देहली से मंगवाये गये पुष्पों से मुख्य पुजारी चेतन शर्मा द्वारा किया गया ।
भक्तगण मंदिर में बैठकर बाबा के भजनों का आनंद लेते रहे और भक्ति रस में डूबकर श्याम बाबा को प्रफुल्लित करते रहे। विशेष अवसर पर दिल्ली से मंगाए गए कमल के फूलों से बाबा का अद्भुत और आकर्षक श्रंगार किया गया, जिसने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
मंदिर परिसर इत्र की सुगंध से महक उठा और देर रात तक श्रद्धालु बाबा के दर्शन का लाभ लेने पहुँचते रहे। इस अवसर पर प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया और सभी आने वाले भक्तों को प्रसाद दिया गया।
श्रद्धालु करुण बंसल ने कहा कि “श्याम बाबा के दरबार में आकर मन को अद्भुत शांति मिलती है। एकादशी के दिन बाबा के दर्शन का सौभाग्य मिलना सबसे बड़ा आशीर्वाद है।”मंदिर व्यवस्था का कार्यभार श्री अनिल शर्मा, दशरथ जी सोलंकी, कुलदीप जी चौधरी, अमित गौरव एवं संजय आदि ने बहुत ही सुव्यवस्थित रूप से किया ।
वहीं मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि “इंदिरा एकादशी पर हर वर्ष बड़ी संख्या में भक्तजन आते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं ने भक्ति और सेवा भाव से बाबा को प्रसन्न किया है। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया, ताकि कोई खाली हाथ न लौटे।”
भक्ति के इस माहौल में कई श्रद्धालुओं की आँखों में बाबा श्याम के प्रति स्नेह और आस्था के आँसू छलकते देखे गए। इंदिरा एकादशी पर श्याम मंदिर का यह दृश्य भक्तिमय वातावरण का सजीव उदाहरण बन गया।