Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर के आनंद आश्रम में चल रही 16 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत आज रात्रि को नानी बाई का मायरा का मंचन हुआ। कथा के दौरान जब भगवान श्रीकृष्ण ने भक्त पुकार सुनकर मायरा भरा, तो वहां उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखों से आंसू बह निकले और पंडाल भक्ति रस से सराबोर हो गया।

पंडित श्री माधव दास जी महाराज के सानिध्य में चल रही इस कथा में मंचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप मनीषा सुथार, नरसिंह का स्वरूप संजना, सूरदास का स्वरूप मनीषा और नानी बाई का स्वरूप जयश्री माली ने निभाया। इन कलाकारों के भावपूर्ण अभिनय ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि 16 दिवसीय कथा में 6 दिवसीय नानी बाई का मायरा आयोजित हो रहा है। आज पांचवें दिन ठाकुरजी मायरा भरने आए और कथा के दौरान पूरा वातावरण भक्ति से गूंज उठा।

जैसे ही भक्तों ने एक स्वर में “जय कन्हैया लाल की” का घोष किया, पूरा पंडाल जयघोष से गूंज गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया और देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे।

Author