Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ अखिल रंजन गर्ग ने मंगलवार को कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण किया और महाविद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। स्टाफ से बातचीत करते हुए गर्ग ने कहा कि महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का बेहतरीन उपयोग किया जा रहा है। विद्यार्थियों तक गुणवत्ता परक शिक्षा पहुंचना शिक्षकों की पहली जिम्मेदारी है। शिक्षक को अपने काम में संतुष्टि तभी मिलेगी जब पूरे मनोयोग से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं पर काम करें। बतौर शिक्षक यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का आधारभूत ढांचा काफी अच्छा है। नेक की ग्रेडिंग मिले इस दिशा में प्रयास किये जाएं। कुलगुरु ने महाविद्यालय में साफ सफाई, सुव्यवस्थित प्रयोगशाला, कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति की सराहना की।
उन्होंने कहा कि स्टाफ के समयबद्ध व नियमित प्रमोशन ज़रुरी है इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
यह अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पी के यादव ने कुलगुरु का स्वागत किया और महाविद्यालय द्वारा चलाई जारी विभिन्न गतिविधियों और यूनिट्स में संचालित कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। डॉ वीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कुलगुरु ने उद्यानिकी मिशन विभाग की मूल्य संवर्धन प्रयोगशाला में फलों के विभिन्न मूल्य संवर्धित उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने केन्द्रीय प्रयोगशाला में विभिन्न उपकरणों, पादप रोग विज्ञान एवं कीट विज्ञान विभाग की प्रयोगशाला व म्यूजियम का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर डीन, डायरेक्टर्स सहित महाविद्यालय का शैक्षणिक और सह शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

Author