
बीकानेर,जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 17 सितंबर को प्रातः 06:00 बजे से 08:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस (बैक साइड एरिया), द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ हिस्सा, पीएचईडी नंबर 1, विष्णु नगर, पूर्ण राम भट्टा, राजा पार्क, सूरजपुरा, चंद्र विहार कॉलोनी, अशोक नगर ब्लॉक ए, बी, सी और डी, ठाकुर जी मंदिर के पास, तिलक नगर, मस्जिद के पास, तिलक नगर, आर-टेक मॉल, स्वर्णजयंती ई और डी ब्लॉक का क्षेत्र।
प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक
जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट का क्षेत्र।