Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के भूविज्ञान विभाग द्वारा ओजोन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की एलुमनी सोसायटी के सहयोग से विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के पर्यावरण विज्ञान विभाग के सह आचार्य डॉ. प्रभुदान चारण का विशेष व्याख्यान रहा। उन्होंने ओजोन परत की रक्षा, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर एलुमनी सोसायटी द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभाग के वर्तमान छात्र-छात्राओं तथा पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रवीन्द्र कुमार और रक्षिता की टीम ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान दीपेश और सूर्य प्रकाश को मिला, जबकि तृतीय स्थान पूनम और रेवंती की टीम को मिला।

कार्यक्रम में एलुमनी सोसायटी द्वारा पूर्व में आयोजित फील्ड फोटोग्राफी और निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। साथ ही, विभाग में हाल ही में नियुक्त दो नवीन सहायक आचार्य पवन मीणा एवं रामप्रकाश का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने अपने संदेश में विभाग और एलुमनी सोसायटी द्वारा आयोजित इस सार्थक आयोजन की सराहना की और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। एलुमनी सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. शिशिर शर्मा ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की बात कही। विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल ने छात्रों और पूर्व छात्रों को विभाग की प्रगति में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं, एलुमनी सोसायटी के सचिव डॉ. देवा राम ने अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता जताई।

Author