Trending Now




बीकानेर क्षेत्र में इस बार मूंगफली की अच्छी पैदावार हुई है। मूंगफली की अच्छी पैदावार के चलते अनाज मंडी में भी मूंगफली की अच्छी आवक हो रही है। बीकानेर अनाज मंडी में प्रतिदिन करीब 50 से 55 हजार बोरी मूंगफली की आवक हो रही है। काश्तकार अपनी फसल बेचने के लिए अनाज मंडी पहुंच रहे है। बीकानेर अनाज मंडी में 47 सौ से 53 सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मूंगफली की बोली लग रही है। व्यापारियों की माने तो दीपावली के चलते मंडी में मूंगफली की आवक कम है एक दो दिन में आवक में बढ़ोतरी हो जाएगी। वही किसान मूंगफली की सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद नही होने से निराश दिखे किसानों का मानना है कि सरकार के भावों और मंडी के भावों मैं लगभग पर क्विंटल 500से 700रुपए का फर्क है जिसके चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। । मूंगफली के साथ ही ग्वार व मोठ की आवक भी अनाज मंडी में हो रही है। गौरतलब है कि बीकानेर क्षेत्र की मूंगफली की क्वॉलिटी अच्छी होने के कारण यंहा पर अन्य राज्यो के व्यापारी भी मूंगफली ख़रीदने के लिए आते है। यंहा का मूंगफली दाना गुजरात,मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यो में एक्सपोर्ट होता है।

Author