Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर शहर की सबसे बड़ी रेलवे फाटक समस्या को लेकर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने एक नई पहल की है। इस पहल के माध्यम से व्यापारियों के साथ आमजन को रेलवे फाटक बंद या खुले होने की जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी। रविंद्र रंगमंच पर आज राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने रेलवे क्रासिंग मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग के साथ ही उद्योग मंडल की वेबसाइट और जॉब पोर्टल व आगे दिसंबर में होने वाले ट्रेड एक्सपो की भी लॉन्चिंग की। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि रेलवे फाटक की समस्या से आमजन के साथ व्यापारी भी रोज प्रभावित होते है। ऐसे में 6 महीने की मेहनत के बाद व्यापार उद्योग मंडल ने एक मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग की है ताकि लोगो को रेलवे फाटक की स्थिति घर बैठे ही मिल जाएगी। उन्हें रेलवे फाटक बंद होने पर जाम हाने वाले ट्राफिक से राहत मिलेगी। इस कार्यकम में विधायक जेठानंद व्यास,संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा,आईजी हेमंत कुमार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व गणमान्य लोगो मौजूद रहे।

Author