
बीकानेर,13 एवं 14 सितंबर को आयोजित राजस्थान पुलिस परीक्षा के लिए बीकानेर में परीक्षा देने के लिए आए हुए, क्षत्रिय समाज के बालक एवं बालिकाओं को निशुल्क, स्थानीय बिदासर हाउस ” क्षत्रिय विश्राम गृह” में ठहरने, नहाने एवं खान-पान की व्यवस्था की गई ।
बिदासर हाउस एवं क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस दौरान बीकानेर में पूरे राजस्थान से लगभग 150 युवक और 17 युवतियां बिदासर हाउस में परीक्षा के दौरान आवास सुविधा लेने के लिए आए जिन्हें क्षत्रिय सभा ने निशुल्क 2 दिन यहां आवास निवास की सुविधा उपलब्ध करवाई जिसमें बालिकाओं को संस्था द्वारा संचालित “करणी कन्या छात्रावास “में रुकने एवं ठहरने की व्यवस्था की गई । उन्होंने विश्वास दिलाया आगामी दिनों में इस तरह किसी भी तरह की परीक्षा के लिए समाज के लोग यहां आते हैं तो उनके लिए यह व्यवस्था निशुल्क रहेगी।प्रदीप सिंह चौहान,प्रवक्ता क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट, बीकानेर संभाग ।