Trending Now

 

 

 

बीकानेर,राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में रविवार को से योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरु हुआ। ये शिविर 20 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 7 से 11 बजे तक संचालित होगा।

शिविर का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत इंजीनियर  भरत ठोलिया ने किया। अध्यक्षता जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष समाजसेवी द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने की। इस दौरान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के उपाध्यक्ष भगवान अग्रवाल, योगाचार्य रतन तम्बोली,डॉ दत्त दवे, योग गुरु जुही गुप्ता, हेमानी दाधीच, पिंकी जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस केंद्र में मरीजों को मिल रहा है बड़ा लाभ- ठोलिया

इस अवसर पर भरत ठोलिया ने कहा कि ये केंद्र वास्तव में असाध्य रोगों का इलाज बिना ओषधि के कर रही है। यहां मरीजों को बड़ा लाभ मिल रहा है। समाजसेवी द्वारका प्रसाद पचीसिया ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र अपने नाम के अनुरूप काम कर रहा है। यहाँ लोगो को बड़ी बीमारियों से राहत मिल रही है। इससे पहले भगवान अग्रवाल ने आयोजन पर प्रकाश डाला। मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने शिविर की विस्तार से जानकारी दी।

128 लोगों ने उपचार के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

राज. प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि 11 सितम्बर से रजिस्ट्रेशन चालू किया गया, जिसमें कुल 128 लोगो ने उपचार के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य। शर्मा ने बताया कि 14 से 16 सितम्बर तक यहा उपचार शिविर लगेगा। पहले दिन 106 लोगों ने उपचार कराया जिसमें 58 महिलाएं थी। उन्होंने बताया कि 17 से 20 सितम्बर तक योग शिविर लगेगा। शिविर समय सुबह से 8 तक संचालित होगा।

ये रहे मौजूद

शिविर में वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी, महावीर उपाध्याय, सौरभ प्रजापत, कुणाल तवर, कविता सुथार, सुनीता प्रजापत, कृष्णा कच्छावा, शंकरलाल तवर, मयंक बोथरा आदि ने सेवाएं दी।

Author