
बीकानेर,रांगड़ी चौक के श्री सुगनजी महाराज के उपासरे में चातुर्मासिक प्रवचन में शनिवार को गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर म.सा. ने कहा कि बाहरी आंखों की सीमा है, वह पूर्ण सत्य का ज्ञान नहीं कर सकती। आत्मा व परमात्म साक्षात्कार के लिए अंतर के चक्षु खोलेने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि नजर से नजरिया बदल जाता है, अपने दृष्टिकोण व दृष्टि को सही रखते हुए ध्यान,शुभ भाव, जीवों पर अनुकंपा, देव, गुरु व धर्म के प्रति श्रद्धा रखें। ज्ञानावरणीय व दर्शनावरणीय कर्म से हमारे चर्म चक्षु देखते है, पहचानते है, बोध करते है। लेकिन वे सम्पूर्ण सच से दूर रखते है। उन्होंने एक दोहा ’’ चर्म नयन करी मार्ग जोवता रे, भूल्यो सकल संसार’’ सुनाते हुए कहा कि हमें असत्य संसार व सांसारिक भोग वस्तुओं की बजाए अंतर के चक्षु को खोलकर आत्मा परमात्म के दर्शन के लिए प्रयास व पुरुषार्थ करना चाहिए।
खरतरगच्छ युवा परिषद की बीकानेर इकाई के प्रचार मंत्री धवल नाहटा ने बताया कि शनिवार को ढढ्ढा चौक के इंद्रलोक में महिलाओं का साप्ताहिक शिविर शनिवार को हुआ, जिसमें बीकानेर की साध्वीश्री दीपमाला व शंखनिधि श्रीजी ने सामायिक के महत्व की जानकारी दी। रविवार को दोपहर दोपहर 2 बजे से साढ़े तीन बजे तक बालकों का महावीर भवन में तथा बालिकाओं का शिविर इंद्रलोक में होगा। रविवार को गणिवर्य, मुनिवृंद जैन महासभा की ओर से सुबह साढ़े नौ बजे गंगाशहर के तेरापंथ भवन में आयोजित सामूहिक क्षमा समारोह में हिस्सा लेंगे। वे रविवार को सुबह पौने सात बजे डागा, सेठिया, पारख चौक के महावीर भवन से गंगाशहर के लिए विहार करेंगे।
केयूप की बीकानेर इकाई का राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान
बीकानेर, 13 सितम्बर। खरतर गच्छाधिपति आचार्य जिन मणिप्रभ सूरीश्वर जी म.सा., गणि मयंक प्रभ सागर म.सा. आदि श्रमणवृंद व साध्वी डॉ. विद्युत प्रभा म.सा. आदि श्रमणीवृंद के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगचछ संघ , चातुर्मास व्यवस्था कमेटी, बाड़मेर की ओर से अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद (केयूप) की ओर से बाड़मेर में शनिवार को राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया।
अधिवेशन में बीकानेर खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष अनिल सुराणा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया। संगठन के सचिव विक्रम भुगड़ी ने बताया कि उल्लेखनीय देव, गुरु व धर्म की सेवा करने , गणिवर्य मेहुल प्रभ सागर, मंथन प्रभ सागर व बाल मुनि मीत प्रभ सागर, साध्वीश्री दीपमाला व शंख निधि का बीकानेर में चातुर्मास करवाने, पूर्व में खरतरगच्छाधिपति मणिप्रभ सूरीश्वरजी के चातुर्मास में सक्रिय भागीदारी निभाने, ज्ञान वाटिका का सफल संचालन करने पर केयूप की बीकानेर इकाई को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। संगठन की केन्द्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बीकानेर इकाई के अध्यक्ष अनिल सुराणा, उपाध्यक्ष कमल सेठिया व अधिवेशन में शामिल कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। खरतरगच्छ अधिपति जिन मणिप्रभ सूरीश्वर जी म.सा. ने इकाई के सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया।
बाड़मेर में खरतरगच्छाधिपति जिन मणि प्रभ सूरीश्वरजी के सान्निध्य में ज्ञान वाटिका के बच्चों का रविवार को तथा अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद (के.एम.पी.)का सम्मेलन सोमवार को होगा। इसमें ज्ञान वाटिका की प्रभारी सुनीता नाहटा के नेतृत्व में बालक-बालिकाएं तथा व (के.एम.पी.) की बीकानेर इकाई अध्यक्ष मनीषा खजांची व सचिव लीला बेगानी के नेतृत्व मेंं श्राविकाएं हिस्सा लेंगी।