
बीकानेर,बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नवगठन के पश्चात् से ही व्यापारियों उद्योगपतियों एव बीकानेर की आम जनता को राहत देने के लिए नित नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे इसी श्रंखला में व्यापार मण्डल द्वारा सोमवार को रवीन्द्र रंगमंच में श्री अरूण चतुर्वेदी अध्यक्ष राजस्थान वित आयोग व के के विष्नोई उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री राजस्थान सरकार सहित विधायक जेठानंद व्यास की मौजूदगी में रेल फाटक ऐप का लाॅचिंग समारोह आयोजित होगा समारोह में व्यापार उद्योग जगत से जुडी सुप्रसिद्ध हस्तियों सहित बीकानेर के आम अवाम मौजूद रहेगें। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को अलग-अलग जिमेंवारी सौंपी गई जिस बैठक में अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि बीकानेर में लंबे समय से चल रही कोटगेट व सांखला फाटक की समस्या से लोगो व राहगीर को आवागमन से परेषानी से निजात दिलाने के लिए बीकानेर व्यापार मण्डल द्वारा एक प्रयास किया गया है इस ऐप के निर्माण से पूर्व तकनीकी जानकारों व रेलवे अधिकारियों सहित स्थानीय व्यापारियों से चर्चा की गई इस ऐप के द्वारा राहगीर अपने ऐप से देखकर अपना रूट निर्धारित करेगा जिससे फाटक के आस-पास खडे रहकर समय की बर्बादी को बचाया जा सकेगा एवं फाटक के पास जाम जैसी स्थिती से निजात मिलेगी, जिससे व्यापारियों को भी सुगमता होगी। जिसकी विधिवत लाॅचिंग 15 सितम्बर सांय 5 बजे रवीन्द्र रंगमंच की जाएगी। टेक्नीलाॅजी पार्टनर न्यूलाॅजिक्स के प्रतिनिधि ने बताया कि यह ऐप प्ले स्टाॅर व एपल स्टाॅर पर उपलब्ध है यह ऐप एन्ड्रायड व एपल फोन दोनो मोबाईल के लिए बनाई गई है। सचिव संजय जैन सांड ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल सिर्फ व्यापार व उद्योग तक सिमित नहीं है बल्कि समाज और शहर के सर्वागीण विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है हमारी अभिनव पहल बीकानेर के डिजीटल और प्रगतिषील भविष्य की नींव है।इस ऐप को ऐप स्टाॅर के अलावा क्यू आर कोड के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकेगा, क्यू आर कोड बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा बीकानेर के विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध करवाएं जाएगें व इस ऐप को जल्द ही ए आइ तकनीक के साथ जोड दिया जाएगा। बीकानेर व्यापार मण्डल से जुडे विजय बाफना ने बताया कि रेल ऐप के अलावा वेबसाईट एवं जाॅब पोर्टल का भी शुभारंभ जाएगा जिसके माध्यम से व्यवसायी को कार्मिक एवं योग्य कार्मिक को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें, जिसका बीकानेर के युवाओं को रोजगार के लिए ईधर उधर भटकना नही पडेंगा एक ही स्थान पर अलग-अलग श्रेणीवार रोजगार के अवसर प्राप्त होगें, ट्रेड एक्पों आयोजन को देख रहे दर्षन जैन सांड ने बताया कि दिसम्बर माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाले बीकानेर ट्रेड एक्पों को लेकर व्यवसायियों में उत्साह का माहौल है इस ट्रेड एक्पों में बी टू बी व बी टू सी दोनों श्रेणीयों के उद्यमियों एवं व्यवसायियों को लाभ प्राप्त होगा साथ ही बीकानेर के व्यवसाय को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। इस पे्रस वार्ता में उपाध्यक्ष कमल बोथरा, प्रेम शंकर जोषी, परविन्द्र सिंह राठौड, वेदप्रकाष अग्रवाल, प्रचार मंत्री सुषील कुमार यादव, नरेष गोयल, जनक प्रकाष हर्ष, शान्ति लाल कोचर, सत्यनारायण सिंघोदिया, विजय रांका, तोलाराम चाण्डक, भंवर सिंह राजपुरोहित, षिव कुमार व्यास आदि उपस्थित रहें।