
बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे, कारखाना बीकानेर में आज (13.09.25)मंडल अस्पताल, लालगढ़ के सौजन्य से “मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता चर्चा” एवं “समग्र स्वास्थ्य यात्रा” विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अग्रवाल, मुख्य कारखाना प्रबंधक, बीकानेर ने की।
सेमिनार में मनोचिकित्सक प्रकाश गिरि ने कर्मचारियों को तनाव मुक्त जीवन जीने के विभिन्न उपाय बताए। उन्होंने गहरी सांस लेने, ध्यान करने जैसे अभ्यासों पर चर्चा की। साथ ही विशेष तनाव की स्थिति में अपने विचार किसी भरोसेमंद व्यक्ति के साथ साझा करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं समग्र स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने हेतु अच्छे टिप्स बताए गए।
इस अवसर पर दीनदयाल फुलवारी, सहायक बिजली इंजीनियर, जयदीप बैरवा, सहायक इंजीनियर, अनिल मोदी, सहायक कार्मिक अधिकारी सहित कारखाना के सभी विभागों के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सेमिनार का समन्वय मंडल चिकित्सालय, लालगढ़ के पर्यवेक्षक मूलचंद ने किया।