Trending Now

 

 

 

बीकानेर,जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) बीकानेर चेप्टर, लेडिज विंग व यूथ विंग द्वारा तीन दिवसीय द ब्राइडल स्टोरी का शुभारम्भ शुक्रवार को पार्क पैराडाइज में हुआ। जीतो प्रेजीडेंट जयचंदलाल डागा ने बताया कि बैंगलोर के उद्योगपति शांतिलाल सांड व मुम्बई के उद्योगपति सुरेन्द्र दस्साणी के मुख्य आतिथ्य में एक्जीबिशन का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान हरबंशलाल जैन, रिद्धकरण सेठिया, अशोक धारीवाल तथा युवरागी राठौड़ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। कार्यक्रम में महावीर रांका, विजय कोचर, इंद्रमल सुराना, चम्पालाल डागा, चम्पकमल सुराना आदि का सान्निध्य रहा। जीतो महिला विंग अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि अतिथियों ने रिबन खोलकर तथा आसमान में गुब्बारे उड़ाकर द ब्राइडल स्टोरी एक्जिबिशन का उद्घाटन किया। ए वेडिंग एंड लाइफ स्टाइल एक्जीबिशन के तहत उच्च क्वालिटी के प्रॉडेक्ट वाजिब दरों में उपलब्ध रहेंगे। एक्जीबिशन में 60 स्टॉल्स ज्वैलरी, डिजाइनिंग कपड़े, वेडिंग कार्ड्स, इवेंट प्लानर तथा ब्यूटीशियन आदि वेडिंग से संबंधित विक्रेताओं के लिए है तथा 5 स्टाल्स फूड्स के लिए उपलब्ध करवाई गई है। आयोजन के मुख्य प्रायोजक सुरेन्द्र दस्साणी (दस्साणी ब्रदर्स, मुम्बई) तथा प्रायोजक हनुमान रांका महावीर रांका (दिव्या प्रॉपर्टीज), सुशील रेखा रांका (रंगोली), विजयचंद, ललिता देवी, मोहित, रोहित डागा हैं। सहप्रायोजक हरिश कुमार प्रभात नाहटा, हंसराज डागा (हंशा गेस्ट हाउस), धारीवाल ज्वैलर्स, एवं अशोक रामपुरिया (शाही ज्वैलर्स), इवेंट पार्टनर एम स्क्वायर प्रॉडेक्शनी कम्पनी एवं मीडिया पार्टनर पिंटू राठी हैं। मंच संचालन हेमन्त सिंघी द्वारा किया गया।

Author