Trending Now

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गणेश पी. प्रजापत की पुस्तक “फंडामेंटल्स ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का विमोचन किया गया। बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ नें बताया कि इस अवसर पर कुलगुरु प्रो.गर्ग नें डॉ प्रजापत को शुभकामनाएं प्रदान की और उन्हें शैक्षणिक विकास के साथ-साथ शोध क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित किया। कुलगुरु प्रो. गर्ग नें कहा कि पुस्तक प्रकाशन, शिक्षण और अनुसंधान की गुणवत्ता को दर्शाता है और उसे बढ़ाता है। फलस्वरूप विश्वविद्यालय का शोध से मजबूत जुड़ाव होता है,बीटीयू शोध और बौद्धिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और छात्रों व संकायों के लिए एक समृद्ध वातावरण बनाने हेतु प्रतिबद्ध है, ताकि अकादमिक उत्कृष्टता हासिल की जा सके और शोधार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके। पुस्तक के लेखक डॉ. गणेश पी. प्रजापत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से पीएच.डी. तथा पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से मास्टर्स में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं। वे ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं तथा एआईसीटीई और एनपीटीईअल की कई पुस्तकों का हिंदी अनुवाद भी कर चुके हैं। लेखक डॉ. प्रजापत द्वारा लिखित यह पुस्तक विद्युत अभियांत्रिकी के मौलिक सिद्धांतों पर आधारित है। इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ.ओम प्रकाश जाखड़, रजिस्ट्रार डॉ.अमित सोनी और इंस्टिट्यूट इनोवेशन सेल के प्रेजिडेंट डॉ. राहुलराज चौधरी भी उपस्थित रहे।

Author