Trending Now

 

 

 

बीकानेर,श्याम अखाड़ा महोत्सव से पूर्व-गौवंश को भोजन हेतु ताजी सब्जियां,खल चूरी,दलिया, ग्वार चूरी, हरा चारा श्याम मित्र मंडल,करणी नगर, बीकानेर श्याम मित्र मंडल,करणी नगर, बीकानेर द्वारा अनाथ,असहाय और घायल गौवंश को भोजन हेतु ताजी सब्जियां,खल चूरी,दलिया, ग्वार चूरी, हरा चारा इत्यादि प्रचुर मात्रा में वितरित की गई। श्याम मित्र मंडल द्वारा लगभग सवा टन भोजन सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही घायल व बीमार गौवंश हेतु आवश्यक दवा संबंधित उपलब्धता पर चर्चा कर उन्हें उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया गया। श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने सुबह जल्दी गौशाला पहुंचकर अपने हाथों से गायों को ताजी हरी सब्जियां खिलायी । बीकानेर में श्री श्याम अखाड़ा आगामी 13 तारीख को होना है और आज 11 तारीख को सेवा के रूप में श्याम मित्र मंडल के सदस्यो द्वारा दिव्यांग, घायल और बीमार गौवंश के लिए खाने की व्यवस्था करना सच्ची सेवा को दर्शाता है । यह गौशाला बजरंग धोरे से आगे एयरपोर्ट हनुमान जी मंदिर के पास स्थित है। यह जीव रक्षक गौ सेवा समिति के नाम से जानी जाती है। इस जीव रक्षक गौ सेवा समिति द्वारा लावारिस पशु,गायों को यहां लाकर उनका निशुल्क उपचार किया जाता है और साथ ही उनके भोजन की व्यवस्था की जाती है। दान दाताओ के सहयोग से इस गौशाला का संचालन होता है। आज श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा श्याम बाबा के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में गौवंश के लिये अच्छी मात्रा में हरी कच्ची सब्जियां वितरित की गई। श्याम मित्र मंडल सदस्यो ने बताया कि वह इस सेवा को निरंतर जारी रखेंगे।
जब भी उन्हें मौका मिलेगा वह गौवंश की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र खत्री से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि यह मंडल के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें इस तरह की सेवा का मौका मिला और मौका भी इस पावन अवसर पर मिला जब एक दिन बाद श्याम बाबा बीकानेर की धरा पर 13 सितंबर को पधारने वाले हैं यानि श्याम अखाड़े का आयोजन होना है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कृष्ण की सेवा करनी है,श्री श्याम की सेवा करनी है तो गायों की सेवा करें। श्री कृष्ण निश्चित ही प्रसन्न होंगे।
इस पावन अवसर पर श्याम मित्र मंडल अध्यक्ष नरेंद्र खत्री, विकेश बंसल, मनोज मालपानी, नरेंद्र, करुण बंसल,विकास गर्ग, राकेश अरोड़ा, योगेश खत्री आदि सदस्य मौजूद रहे। श्याम मित्र मंडल, बीकानेर द्वारा बीमार,घायल गौवंश हेतु ताजी भोजन सामग्री वितरित की गई

Author