
बीकानेर,एसोसिएशन प्रेस एंड प्रोफेशनल फटॉग्रफर्स ऑफ़ इंडिया बीकानेर, द्वारा अपनी संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह वर्ष के अंतर्गत विभिन्न फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं करवाई गई । संस्था के अध्यक्ष अजीज भुट्टा ने बताया कि जिसमें रक्षाबंधन विषय पर फोटो एवं रील प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे ,फोटो प्रतियोगिता में रेखा पारीक प्रथम, धीरज कुमार सोनी द्वितीय, धीरज व्यास तृतीय रहे । रक्षाबंधन रील प्रतियोगिता में प्रथम इप्शिता अरोड़ा,द्वितीय सुरेश सोलंकी ,तृतीय हेमलता झांब रहे । संस्था के महासचिव मनीष पारीक ने बताया कि इसी प्रकार कृष्ण जन्माष्टमी प्रतियोगिता में फोटो श्रेणी में नारायण मिश्रा प्रथम, अशोक बोहरा द्वितीय ,दीप युक्तिका तृतीय स्थान पर रहीं । वही रील प्रतियोगिता में प्रथम कामाक्षी बोहरा, द्वितीय सरिता पारीक एवं तृतीय दिव्या शेखावत रही ।
संस्था के संरक्षक प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि इसी प्रकार फोटो प्रतियोगिता “फोकस ऑफ बीकानेर ब्यूटी ” की फोटो प्रतियोगिता में प्रथम जगदीश सैनी, द्वितीय विनोद सोनी ,तृतीय आरती गहलोत रही । वही इस प्रतियोगिता की रील में प्रदीप डांग प्रथम ,संगीता सेठी द्वितीय एवं नवीन तृतीय स्थान पर रहे ।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को घोषित किया, इन सभी विजेता प्रतिभागियों को संस्था के आगामी रजत जयंती समारोह में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।