Trending Now


 

 

बीकानेर,ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन, बीकानेर की आज आम सभा जनेश्वर भवन में भूदेव शर्मा की अध्यक्षता व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल पंचारिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई । विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक वाई के शर्मा-योगी मंचस्थ थे । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि बैठक में आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर विचार विमर्श करते हुए व्यवस्था संबंधित दायित्व सौंपे गये । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा । इसके अलावा बैंकर्स की समस्याओं के निराकरण के लिये समाधान पखवाड़ा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील भी की गई । पीपीओ में तकनीकी खामियों के बारे में भी उपस्थितों को बताया गया व उनके निराकरण हेतु सुझाव भी दिये गये । एसबीआई द्वारा कार्यरत व सेवानिवृत बैंकर्स के निधन पर बैंक द्वारा अंतिम संस्कार के लिये राशि दिये जाने की जानकारी भी उपस्थितों को दी गई । कार्यक्रम में भूदेव शर्मा, वाई के शर्मा-योगी, नंदलाल पंचारिया, सैयद मुश्ताक अली, आनंद शुक्ला, रवि राजवंशी, सीताराम कच्छावा, के आर उपाध्याय ने विचार प्रकट किये वहीं एस के आचार्य, के के चांडक, नलिन सारवाल, डी एल भटेजा, चन्द्र शेखर शर्मा, मो. तारिक, रमेश गुप्ता, गिरधर अग्रवाल ने सहयोग हेतु नाम दर्ज करवाये ।

Author