Trending Now


 

 

बीकानेर,जिला पुलिस की स्पेशल टीम व नापासर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 85 लाख की अवैध शराब पकड़ी है। एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पंजाब निर्मित शराब की 92 पेटियां जब्त की गई। बताया जा रहा है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा करके नाकाबंदी करते हुए आरोपी बाड़मेर निवासी मनोहर सिंह को पकड़ा। कार्रवाई करने वाली टीम में नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार,डीएसटी के एएसआई दीपक यादव,एएसआई जगदीश कुमार व कास्टेबल रामकुमार भादू शामिल रहे। कास्टेबल रामकुमार की भूमिका विशेष रही।

Author