
बीकानेर,अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के माध्यम से हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया गया।
संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने बताया कि हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ की व्यापक परिकल्पना के अन्तर्गत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शैक्षिक उत्थान, नैतिक मूल्यो और राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प के लिए प्रेरित किया गया। सकंल्प में अपने विद्यालय पर गर्व करने, समग्र विकास के प्रति समर्पण, भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों के प्रति प्रतिबद्वता और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व को रेखाकित किया।
आचार्य ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व में भारत के शिक्षक संगठन द्वारा चलाया गया, यह अभियान मात्र एक आयोजन नही बल्कि आत्मनिर्भर और मूल्य आधारित भारत के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम होने के साथ साथ सामूहिक संकल्प शिक्षकों में गर्व, उत्तरदायित्व और समर्पण की भावना जगाने वाला साबित होगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि विद्यालयों में यह आयोजन भारत की समृद्ध शैक्षिक धरोहर को प्रर्दशित करने का सशक्त माध्यम होने के साथ साथ भारत के इतिहास में लाखो शिक्षकों एव विद्यार्थियो की भागीदारी से बडे शैक्षिक उन्नयन का आधार बनेगा। इस अभियान के माध्यम से विद्यालयों में सामूहिक उत्तरदायित्व एवं सामूहिक गर्व के प्रतीक विद्यालय बने, इसी सकल्पना को साकार करने के लिए इस अभियान को आज मूर्त रूप् दिया गया ।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़े दिग्विजय सिंह सहित कई शिक्षाविदों ने सामूहिक संकल्प के लिए अपने उद्बोधन दिए
प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास एवं मंडल सयुक्त मंत्री विनोद पुनिया ने बताया कि हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अन्तर्गत बीकानेर जिले में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सांझा सकंल्प लिया संकल्पों में अनुशासन, स्वच्छता विद्यालय सम्पदा संसाधन का संरक्षण और उनका विवेकपूर्ण उपयोग करना, समरसता चरित्र निर्माण आत्मविश्वासएवं समाज सेवा के साथ विद्यालयों को केवल पठन पाठन की संस्था नही मानकर अपितु संस्कार सेंवा और तीर्थ मानना आदि लिया गया।
संगठन के विकास पवार, मोहम्मद फैसल,नरेंद्र आचार्य,सुरेश केशवानी,मंगल सिंह,दिनेश आचार्य, गोपीकृष्ण व्यास,राजेंद्र कुमार,महेश छींपा,अशोक अग्रवाल आदि ने विभिन्न विद्यालयों में संकल्प दिलाने में सहयोग किया।