
बीकानेर,उत्तराधिमठ के सत्यप्रमोद तीर्थ स्वामी की 108वीं जयंती पर भारत सरकार द्वारा 108रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया गया है ।
यह सिक्का 30 अगस्त 2025 को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी द्वारा जारी किया गया था ।
संसार में पहली बार जारी हुए 108 रुपए के स्मारक सिक्के का पहला सेट सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले बीकानेर के सुधीर लुणावत ने जारी करवाने वाली संस्था से खरीद लिया । सुधीर ने बताया कि इस 108 रूपये के सिक्के का निर्माण भारत सरकार की मुम्बई टकसाल में हुआ है और यह सिक्का 40 ग्राम शुद्ध चांदी से बना है । सत्यप्रमोद तीर्थ स्वामी जी की 108वीं जयंती के अलावा भी 108 अंक का का सनातन परम्परा में भी खास महत्व है इसलिए इस सिक्के की दुनियाभर में भारी मांग रहेगी । सिक्को के संग्रहकर्ताओं के अलावा भी देश विदेश में इस सिक्के को लेकर काफी उत्साह है ।