
बीकानेर,अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन अरविन्द कुमार जाखड़ की अध्यक्षता में आवंटन सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन हुआ। आयुक्त उपनिवेशन कार्यालय में हुई इस बैठक को लेकर जाखड़ ने बताया कि उपनिवेशन आयुक्त निकया गोहाएन के निर्देशन में आयोजित हुई इस बैठक में कुल 117 विभिन्न प्रकरणों में आवंटनों का अनुमोदन किया गया। इनमें से 72 प्रकरण मृत भूतपूर्व सैनिकों के जीवनसाथी या कानूनी उत्तराधिकारी के नाम से पूर्व में किये गए आवंटनों की बहाली के और 45 प्रकरण हाईकोर्ट के निर्णयों एवं अवमानना के थे। जाखड़ ने बताया कि राजस्थान उपनिवेशन (इ. गा.न.क्षे में राजकीय भूमि आवंटन एवं विक्रय) नियम 1975 के नियम 12 (क) में राज्य सरकार की 10 दिसंबर 2019 की अधिसूचना से किये गये संशोधन अनुसार मृत भूतपूर्व सैनिकों के जीवनसाथी या कानूनी उत्तराधिकारी के नाम से पूर्व में किये गये 72 आवंटनों में बहाली का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बीकानेर कर्नल यश राठौड़, उपनिवेशन तहसीलदार रामगढ़ नं.01 हिमांशु कच्छावा, उपनिवेशन तहसीलदार रामगढ़ नं.02 महेन्द्र सिंह, उपनिवेशन तहसीलदार नाचना नं0 1 उत्तम चन्द भाटी, उपनिवेशन तहसीलदार नाचना नं0 2 रतनलाल भवानी,उपनिवेशन तहसीलदार मोहनगढ़ नं० 1 दिनेश कुमार बिश्नोई, उपनिवेशन तहसीलदार मोहनगढ़ नं0 2 चतुरसिंह राठौड़, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा समिति सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।