
बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय में हुआ निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन।स्वस्थ दांत ,स्वस्थ शरीर का दिया संदेश: डॉ. अरविंद शर्मा राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आज महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं के बीच में दंत सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था । शिविर में मारवाड़ हॉस्पिटल के जाने-मन दन्त चिकित्सक डॉ. अरविंद शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर का प्रारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नरेंद्र नाथ और प्रो. सुरुचि गुप्ता ने किया। प्रो. नरेंद्र नाथ ने स्वास्थ्य को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू बताया और इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए डॉ. अरविंद शर्मा का आभार व्यक्त किया। डॉ. अरविंद शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि दांतों की सही देखभाल न होने से कई गंभीर बीमारियां हो सकती है । उन्होंने छात्राओं को दिन में दो बार ब्रश करने, मीठे और जंक फूड से बचने और नियमित रूप से दन्त चिकित्सक से जांच करवाने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि एक स्वस्थ मुस्कान न केवल सौंदर्य बढ़ाती है बल्कि आत्मविश्वास भी पैदा करती है। शिविर में डॉ. अरविंद शर्मा ने बड़ी संख्या में छात्राओं और संकाय सदस्यों के दांतों की जांच की। जिसमें कैविटी ,मसूड़ों की समस्या और अन्य दंत रोगों की पहचान की गई ।उन्होंने सभी को उनकी समस्याओं के अनुसार व्यक्तिगत परामर्श दिया और आवश्यक दवाइयां मुफ्त में वितरित की। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रेरणा माहेश्वरी ने किया और प्रो. उषा लामरोर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो. सुनीता गोयल, डॉ. अनीता गोयल डॉ. सुषमा सोनी, डॉ सुनीता मंडा, डॉ पूजा कस्वा, डॉ पूनम चारण आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।