Trending Now


 

 

बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल व् उन्नति फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में आयुक्तालय कालेज शिक्षा की राइसिंग राजस्थान के तहत रोज़गार परक 30 दिवसीय सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव पराशर  विशिष्ट अतिथि – प्रो. पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा बीकानेर संभाग , अध्यक्ष- प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र नाथ व् प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो. देवेश खंडेलवाल रहे I मुख्य अतिथि श्री संजीव पराशर ने वर्तमान समय में स्किल व् व्यक्तित्व विकाश के महत्व को समझाते हुए उसमे सॉफ्ट स्किल के एक गुण – भाषा के महत्व पर जोर दिया, श्री पराशर ने कहा की भाषा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व की मुख्य पहचान है I विशिष्ट अतिथि प्रो. पुष्पेन्द्र सिंह जी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम को अधिकाधिक करवाने पर जोर दिया I डॉ देवेश खंण्डेलवाल ने बताया की विद्यार्धी जीवन में सॉफ्ट स्किल की बारीकियों का ज्ञान प्राप्त कर व्यक्तित्व विकास में महारत हासिल कर के जीवन में न केवल सफलता प्राप्त की जा सकती है वरन एक जिम्मेदार नागरिक भी बन सकते है । उन्होंने बताया की यह ट्रेनिंग महाविद्यालय में जारी रहेगी अतः शीघ्र शुरू होने वाली अगली ट्रेंनिंग में अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग ले अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है। अतिथियों द्वारा ट्रैंनिंग में सभी सफल विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए I ट्रेनर मिस लोचन पारीक ने भी विद्यार्थियों के साथ रहे अपने अनुभव् साझा किये। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी ट्रेनर छात्रों ने ट्रेनिंग से प्राप्त गुणों के अपने व्यक्तित्व में हुए अमूल चूल परिवर्तनों से प्राप्त हुए व्यक्तित्व निखार को अन्य छात्रों के साथ व्यक्तिगत रूप से ही नहीं एक डॉक्यूमेंट्री विडिओ के द्वारा साझा किया। कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. साधना भंडारी , प्रो लीना शरण , प्रो समेंद्र सक्सेना , प्रो विपिन सैनी , डॉ ललित वर्मा , महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य , एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सञ्चालन ट्रेंनिग ले रहे छात्र विवेक ने किया व् अंत में धन्यवाद ज्ञापन ट्रेंनिंग प्राप्त दीपेश कुमार ने दिया I

Author