
बीकानेर,वीएम फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट एलएलसी तथा गौतम लॉ चेम्बर के संयुक्त तत्वावधान में नोखा में आयोजित होने जा रहे निवेश शिखर सम्मेलन 2025 में निवेशकों और उद्यमियों से विभिन्न क्षेत्रों में शानदार और विविध प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। झुंझुनू इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समिट में व्यापार जगत को लेकर अनेक प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिनमें प्राप्त मुख्य प्रस्तावों में सौर ऊर्जा परियोजनाएँ – लगभग 66 मेगावाट क्षमता के प्रस्ताव, जो राजस्थान की अक्षय ऊर्जा में अग्रणी स्थिति को मजबूत करते हैं। *फिल्म निर्माण वित्त – 5 प्रस्ताव, मनोरंजन एवं सिनेमा उद्योग में निवेशकों की रुचि को दर्शाते हैं।
रिसॉर्ट एवं कॉलोनाइजेशन प्रोजेक्ट्स – 3 प्रस्ताव, पर्यटन और रियल एस्टेट विकास पर केंद्रित।
स्टार्ट-अप संयुक्त उद्यम – 5 प्रस्ताव, नवाचार आधारित साझेदारियों के लिए।
होटल चेन परियोजनाएँ – 2 प्रस्ताव, आतिथ्य क्षेत्र के विस्तार हेतु।
इन प्रस्तावों के अलावा आने वाले 2 दिनों अर्थात 30 अगस्त तक कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव आने शेष हैं।
समिट के ऑपरेशन पार्टनर सुशील सैनी, ने कहा कि हम सम्मेलन के संचालन और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि निवेशक और नवप्रवर्तक सार्थक साझेदारियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।”
इवेंट कोऑर्डिनेटर नितेश राठी ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन विविध क्षेत्रों को जोड़ने वाला एक सशक्त मंच बन गया है – चाहे वह सौर ऊर्जा हो, फिल्म वित्त हो या स्टार्टअप। प्रतिभागियों का उत्साह यह दर्शाता है कि राजस्थान निवेश परिदृश्य में तेजी से उभर रहा है। अनिल सोनी मीडिया पार्टनर ने कहा कि इस निवेश शिखर सम्मेलन 2025 ने निवेशकों, मीडिया और आमजन का व्यापक ध्यान आकर्षित किया है, जिससे पूरी प्रक्रिया को अधिक दृश्यता और पारदर्शिता प्राप्त हुई है। एडवोकेट विनायक चितलंगी ने समिट के आगामी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समिट में प्राप्त प्रस्तावों की शॉर्टलिस्टिंग और विधिक/वित्तीय जाँच के उपरांत चयनित प्रतिभागियों की ऑनलाइन प्रस्तुति 1 सितम्बर 2025 को की जाएगी। शीर्ष 10 प्रस्ताव 5 सितम्बर 2025 को नोखा में आयोजित शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत होंगे तथा उसके बाद डील फाइनलाइजेशन एवं एमओयू साइनिंग होगी। जिसके सभी विधिक दस्तावेज एवं समझौते गौतम लॉ चेम्बर की देखरेख में किए जाएंगे। यह शिखर सम्मेलन राजस्थान में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेश आकर्षित कर विकास की नई दिशा स्थापित करेगा। अधिक जानकारी के लिए 9887823699 पर संपर्क किया जा सकता है।