
बीकानेर,पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना में रहने वाले एक व्यक्ति ने फेसबुक पर सुसाइड करने की पोस्ट डाली और कोलायत तालाब में कूदकर जान दे दी। फेसबुक पोस्ट में पत्नी और ससुरालवालों को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने तालाब से उसका शव बरामद कर लिया है जिसे कोलायत अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
पवनपुरी दक्षिण विस्तार योजना में 6 अ 24 निवासी महावीर जैन ज्योतिषी का काम करते थे। महावीर और उनकी पत्नी नम्रता में अनबन चल रही थी। गुरुवार की रात को करीब 8 बजे महावीर ने फेसबुक पर सुसाइड पोस्ट डाली। इस बोस्ट में उसने पत्नी नम्रता, सास मधुबाला, साला विनायक और उनके ताऊ रतनलाल जैन पर टार्चर करने, धमकी देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पोस्ट डालने के बाद कोलायत पहुंचा और वहां तालाब में कूदकर जान दे दी। उसके परिचित भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने करीब 6 मिनट बाद फेसबुक पर महावीर की पोस्ट देखी। महावीर को फोन किया, लेकिन नो-रिप्लाय हो गया। कंट्रोल रूम से कोलायत पुलिस थाना एसएचओ लखवीरसिंह के नंबर लेकर उन्हें फोन किया। कोलायत पुलिस तत्काल हरकत में आई और खोजबीन शुरू की। तालाब के पास पंच मंदिर की तरफ एक बैग, मोबाइल, जूते, चश्मा बरामद हुए। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने तालाब में खोजबीन शुरू की। करीब आधे घंटे बाद महावीर का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव को कोलायत अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस को तालाब से बाहर महावीर की बुलेट. मोटरसाइकिल भी बरामद हो गई।
फेसबुक पोस्ट में
महावीर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उसका विवाह 16 मई, 10 में हुआ था। उसकी पत्नी घूमना और धनवान होने की प्रबल इच्छा थी। उसके पीहर पक्ष के लोग वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप करते थे। वर्ष, 24 में साले विनायक ने नए मकान के लिए 20 लाख रुपए मांगे। पत्नी वर्ष, 16 से मां-बाप को छोड़ने का दबाव बना रही थी। पिता के स्वर्गवास के बाद रतनलाल जैन घर बेचना चाहता था। एक जुलाई को रत्नलाल, रश्मि और नम्रता ने मां को धमकाने आए जिसकी सूचना पुलिस को दी। पत्नी पीहर वालों के साथ रहने लगी और 3 माह से दोनों बच्चों से नहीं मिलने दिया। आत्महत्या करने की जानकारी देते हुए मधुबाला, रतनलाल, विनायक और नम्रता को जिम्मेदार बताया।