Trending Now


 

 

बीकानेर,गणेश चतुर्थी के अवसर पर अग्रवाल समाज चेतना समिति में गणेश उत्सव भक्तिमय वातावरण में मनाया गया ।सर्वप्रथम समिति के पूर्व अध्यक्ष सुशील बंसल अध्यक्ष प्रमोद देवड़ा, मंत्री मनीषचौधरी ,उपाध्यक्ष  पवन जोहरी तथा उप मंत्री,पवन अग्रवाल मनमोहन अग्रवाल कोषाध्यक्ष, श्याम गुप्ता,अन्य पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य ,अग्रबंधु गणपति को लेकर आए तथा तिलक लगाकर विधि वत पूजा अर्चना की। आराधना चौधरी  शिखा, रितु मित्तल, शालू अग्रवाल,महिला कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आओ पधारो गजानन महारे घर में पधारो गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के साथ गणपति की स्थापना की गई। महिला कार्यकारिणी प्रभारी डॉ विजय ने बताया कि ,डॉक्टर प्रीति गुप्ता ,डॉक्टर संजय गर्ग निशिका ,शौर्य,खुशी अग्रवाल ,मैथिली ,मौर्य ,जिग्नेश जागृति ,अनुष्का, अक्षय, कनिका गुप्ता की नृत्य व गीत की भावमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों को सराहना बटोरी। गजानन प्रश्नोत्तरी में भी दर्शकों ने अति उत्साह से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट हैं पर दिए गए। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति बंसल ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने और मूर्त रूप देने और सफल बनाने में  श्याम गुप्ता , निशा अग्रवाल, रितु अग्रवाल का अथक सहयोग रहा। कार्यक्रम में समिति के सीनियर सदस्य  विभा बंसल, भारत भूषण गुप्ता. जयकिशन अग्रवाल ,  नीलम बंसल, विनोद अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राकेश मित्तल , गोविंद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Author