
बीकानेर,ऋग्वेदिय राका वेद पाठशाला बीकानेर के द्वारा आज ऋषि पंचमी पर श्रावणी कर्म व ऋषि पूजन का कार्यक्रम पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा के आचार्यत्व में धरणीधर तलब पर रखा गया।सर्व प्रथम प्राश्चित संकल्प दस विधि स्नान व देवर्षिमनुष्य तर्पण कर सांय को ऋषि पूजन वंशावली वाचन व ऋषि तर्पण किया गया। कार्यक्रम में वेद पाठशाला के वेदपाठी बटुकों के साथ समाज गोपीकृष्ण स्वामी,कमलकांत शर्मा प्रकाश मोदी वेद प्रकाश शर्मा नारायण शर्मा नंदन पालीवाल चंपालाल व्यास आदि अनेक सजनों ने कर्म किया। आचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा जी ने कहा कि अपने पूर्वजों व देवताओं ऋषियों के ऋण से मुक्ति पाने व सालभर में हुवे ज्ञात अज्ञात पापों के नष्ट करने का सरल उपाय श्रावणी कर्म है।