Trending Now


 

 

बीकानेर,माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह 12, 13 व 14 सितम्बर 2025 को होने जा रहा है। माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि समाज सेवा रत्न, प्रतिभा रत्न व प्रेरणा रत्न श्रेणियों में सम्मान किया जाएगा। गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर में होने वाले इस वृहद स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदेशभर से माली-सैनी समाज के लगभग 60 दिग्गज शख्सियतों का आतिथ्य रहेगा। अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि बीकानेर जिले के दो हजार से अधिक लोगों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह का उद्देश्य यही है कि प्रेरक व्यक्तित्व का समाज सम्मान करे और समाज के अन्य बंधुओं को भी प्रेरणा मिले। समारोह हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है तथा चयन समिति द्वारा सम्मानित सदस्यों का चयन भी कर लिया गया है। इस संबंध में आवेदन की अंतिम दिनांक 7 सितम्बर 2025 रहेगी।

*इन श्रेणियों में होगा सम्मान*
समाजसेवा रत्न श्रेणी में सामाजिक कार्यकर्ता, जरुरतमंदों की सहायता, शिक्षा सहयोगी, संस्थागत सेवा (वैवाहिक समारोह, रक्तदान), आपदा सेवा (कोविड, बाढ़, संकटकालीन) सहायता, सामाजिक जागृति- बाल विवाह, नशा मुक्ति, मतदाता अभियान आदि, पर्यावरण सेवा- पौधरोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, जन सेवा- वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सेवा कार्य, पशु सेवा- निराश्रित गौवंश, निराश्रित पशुओं की सेवा में योगदान आदि कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को समाजसेवा रत्न से अलंकृत किया जाएगा।

प्रतिभा रत्न श्रेणी में शैक्षणिक, व्यवसायिक व रचनात्मक क्षेत्र विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। मुख्य रूप से शैक्षणिक योग्यता 2023-24 व 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक एवं कॉलेज-विवि टॉपर्स, प्रतियोगी परीक्षा में चयनित, खेल रत्न में राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, सांस्कृतिक प्रतिभा के तहत संगीत, नृत्य, लेखन, चित्रकला आदि, तकनीकी व नवाचार के अंतर्गत डिजिटल प्रोजेकटस्स स्टार्टअप, विज्ञान प्रयोग, कौशल आधारित प्रतिभा में कम्प्यूटर, ब्यूटी, क्राफ्ट, डिजाइनिंग आदि तथा निजी क्षेत्र की उपलब्धियों में कॉपरेटिव बैंकिंग, आईटी एवं अन्य उच्च पद, प्रोफेशनल प्रतिभाओं में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, वैाानिक तथा प्रशासनिक सेवा अधिकारियों में आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आईएफएस, पुलिस अधिकारियों तथा विदेश में कार्यरतन समाज जन जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का गौरव बढ़ाया हो उन्हें प्रतिभा रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा।

प्रेरणा रत्न श्रेणी में संघर्ष, साहस व समाज को प्रेरित करने वाले व्यक्तित्व का सम्मान होगा। प्रमुख रूप से संघर्ष से सफलता- विषम परिस्थितियों में सफलता प्राप्त करने वाले, नारी शक्ति प्रेरणा- आत्मनिर्भरता की मिसाल बनी महिलाएं, दिव्यंाग प्रेरणा- शारीरिक सीमाओं के बावजूद बड़ी उपलब्धि, नवाचार प्रेरणा- स्वरोजगार, प्रशिक्षण, केन्द्र उद्यमिता प्रेरणा, सामाजिक योगदान- समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले, राजनैतिक प्रेरणा- ईमानदार व समाजसेवी जनप्रतिनिधि, विधिक प्रेरणा- समाजहित में कार्य करने वाले वकील, जज। ग्रामीण प्रेरणा- गांव में रहकर भी बड़ी उपलब्धि या सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले, युवा प्रेरणा- कम उम्र में प्रेरणादायक कार्य करने वाले, बुजुर्ग प्रेरणा- वृद्धावस्था में भी समाजसेवा में सक्रिय, प्रशासनिक प्रेरणा- शासन-प्रशासन में रहकर समाज को मार्ग देने वाले, स्वनिमित उद्यमी प्रेरणा- छोटे व्यवसाय से आत्मनिर्भर बनने वाले, पत्रकारिता प्रेरणा- सत्य व सामाजिक सरोकार को उजागर करने वाले पत्रकार, सम्पादक, ग्राउंड रिपोर्टर, डिजिटल मीडिया में सामाजिक भूमिका निभाने वाले सामाजिक बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा।

Author