Trending Now


 

 

बीकानेर,सोशल प्रोगेसिव सोसायटी के तत्वावधान में आगामी 31 अगस्त को सुबह 10 बजे महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में बीकानेर के जाने-माने गायक, कवि शायर अहमद हारून कादरी,उप वन संरक्षक द्वारा रचित शे’र,नज़्म आज़ाद गजलों के प्रथम काव्य संग्रह “फ़नकार” के विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । सोशल प्रोगेसिव सोसायटी के अध्यक्ष नदीम अहमद ‘नदीम’ ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब हाजी अब्दुल रशीद क़ादरी शिक्षाविद व समाजसेवी;विशिष्ट अतिथि अमित गोस्वामी,शायर एवं सरोद वादक होंगे ।अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री मधु आचार्य आशावादी करेंगे । पत्र वाचन इमरोज़ ‘नदीम’ युवा साहित्यकार करेंगे। मंच संचालन युवा साहित्यकार व वरिष्ठ उदघोषक संजय पुरोहित करेंगे । कार्यक्रम में सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी द्वारा अहमद हारून क़ादरी का सम्मान किया जाएगा ।

Author