Trending Now


 

 

बीकानेर,राजलदेसर,बुधवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर राजलदेसर गणेश मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही और पूरे दिन गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।
अशोक माणधणियां ने बताया कि राजलदेसर के अलावा आसपास के गांवों दस्सूसर, जेगणियां, जोगलिया, जैतासर, भरपालसर, लूणासर, सिसमसया, धातरी , बंडवा, बीनादेसर सहित अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचे। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए। भक्तों ने गणेश भगवान के समक्ष दीपक जलाकर सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। दिनभर चली धार्मिक गतिविधियों ने पूरे नगर में उत्सव जैसा माहौल बना दिया।

Author